बिहार का “लैंड फॉर जॉब घोटाला”, जिस दिन राबडी के नाम लिखी अगले दिन रेलवे में नौकरी मिल गई। बिहार के इस घोटाले की जाँच में अभी तक ऐसे 7 मामले मिल चुके हैं। इसी मामले में सोमवार को छापेमारी करने के लिए सीबीआई की टीम बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के आवास पर पहुंची। इस मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
कई ऐसे मामले हैं जिसमें रेलवे में नौकरी के मिलने के सिर्फ 3 दिन पहले जमीन लालू फैमिली के किसी सदस्य के नाम की गई है। लैंड फॉर जॉब घोटाले में 7 मामले ऐसे जिसमें लालू परिवार सीधा फंसता नजर आ रहा है। इसी केस में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में बुलाया है।
लालू प्रसाद यादव ने रेलमंत्री रहते हुए बिना किसी विज्ञापन को जारी किए बहुत से लोगों को नौकरी दी। नौकरी के बदले में उनसे जमीनें ली गईं और उसे परिवार के सदस्यों के नाम कराया गया था। नौकरी के बदले में जमीन लेने के यह मामला तब का है, जब लालू यादव 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे।