फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद में आज सुबह कानपुर रेलवे ट्रैक बुरी तरह बाधित हो गया। दिल्ली से चलकर कानपुर को जाने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन सुबह फर्रुखाबाद के रजीपुर हाल्ट के पास खराब हो गया। जिसके बाद ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी हो गई।
सिंगल रेलवे ट्रैक होने के कारण एक ट्रेन के जाने के बाद दूसरी ट्रेन ही उस ट्रक से जा पाती है। इसी तरह सुबह कालिंद्री एक्सप्रेस का इंजन खराब हो जाने के बाद ट्रेन बीचो-बीच खड़ी हो गई जिसके बाद रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। कई घंटे रेलवे ट्रैक बाधित होने के बाद ट्रेन के दोनों ओर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेने जहां-तहां खड़ी हो गई ।
गोरखपुर अहमदाबाद समेत इलाहाबाद पैसेंजर और अन्य ट्रेनें घंटों लेट हो गई। बाद में मालगाड़ी का इंजन आकर कालिंद्री एक्सप्रेस को कानपुर की ओर ले गया जिसके बाद रेलवे ट्रैक को सुचारू रूप से चालू किया गया।
कई घंटे रेलवे ट्रैक बाधित होने के कारण ट्रेने घंटों लेट हो गई। गोरखपुर, अहमदाबाद, इलाहाबाद पैसेंजर , कासगंज पैसेंजर, कासगंज कानपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां खड़ी होकर घंटों लेट होती रहीं कुछ देर बाद धीरे-2 रवाना किया गया। इस दौरान रेल से यात्रा कर रहे सवारियों को भी भीषण दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
दिल्ली से चलकर कानपुर जाने वाली रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोकल फर्रुखाबाद से कानपुर जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस ट्रेन के कारण लेट पहुंचना पड़ा है। जिस वजह से आम आदमी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्टेशन मास्टर ने बताया कि दिल्ली से चलकर कानपुर जाने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस के रेडिएटर में कुछ खराबी आई थी। जिसकी वजह से ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। बाद में मालगाड़ी का इंजन मंगा कर ट्रेन को कानपुर की ओर रवाना किया गया। इस दौरान कई ट्रेनें घंटो लेट हो गई लेकिन अब ट्रेनों को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है।