जेल में बंद मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से स्कूलों को लेकर ट्वीट किया गया है। एक अहम सवाल उठता है कि क्या जेल में उनके पास मोबाइल फोन है? सिसोदिया के ट्विटर हैंडल से निकले हुए इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या तिहाड़ जेल में उनको मोबाइल मिला हुआ है ?
मनीष सिसोदिया के अकाउंट से हुए ट्वीट में लिखा गया कि आज तक मैंने सुना था कि देश में जब स्कूल खुलते हैं तो जेलें बंद हो जाती हैं, लेकिन अब इन लोगों ने देश में स्कूल खोलने वालों को जेल में डालना शुरू कर दिया है।
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क से मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग उठाई है।