जी-20 की अगली बैठक 21 से 24 मार्च तक उदयपुर में

उदयपुर।

जी-20 की अगली बैठक 21 से 24 मार्च तक उदयपुर में होने जा रही है। इस बैठक में भारत कनाड़ा,ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, कोरिया, चीन जैसे कई देशों के सेक्रेटरी शामिल होने वाले है। पूरे विश्व में उदयपुर एक बार फिर से अपनी पहचान याद दिलाने के लिए तैयार है, क्योंकि जी-20 की दूसरी बैठक उदयपुर में आयोजित होने जा रही है।

उदयपुर की पहचान माने जाने वाली फतेहसागर झील को हाईलाइट करते हुए सभी कार्यक्रम इसके आसपास रखे गए हैं। G-20 मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं।

इस बैठक में सस्टेनेबल फाइनेंस पर चर्चा होगी। फाइनेंस की एक वर्किंग ग्रुप इतालवी प्रेसिडेंट के तहत अमेरिका चीन अध्यक्षता करता है। इसमें जी-20 के सदस्य वित्तीय एजेंडे पर मंथन करेंगे। वित्तीय संस्थाओं भविष्य का आकलन और प्राथमिकताओं को कैसे तय किया जाए इस पर विचार कर आम सहमति बनाकर इस पर मंथन किया जाएगा।

G-20 समिट में भारत समेत अर्जेंटीना, कनाडा ,चीन,फ्रांस, जर्मनी, कोरिया, रूस, तुर्की,दक्षिण, अफ्रीका, यूएसए, यूरोपीय संघ, बांग्लादेश, मॉरीशस, ओमान,नाइजीरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर, स्पेन, यूएई के सेक्रेटरी और अंडर सेक्रेट्री शामिल होंगे।

SHARE