वडोदरा में एच3एन2 से एक महिला की मौत, दिल्ली के अस्पतालों में अलर्ट

वडोदरा में एच3एन2 से एक महिला की मौत हो गई। इस वायरस को गम्भीरता से लेते हुए दिल्ली के अस्पतालों में अलर्ट कर दिया गया है। अभी तक देश के कई राज्यों से H3N2 वायरस से संक्रमित होने की खबरें आ चुकी हैं।और इस संक्रमण से देशभर में 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

कोरोना वायरस से लंबी लड़ाई लड़ने वाले देश के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल LNJP ने H3N2 वायरस से निपटने के लिए इंतजाम कर लिए हैं। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि H3N2 वायरस की चपेट में आए मरीज़ों के इलाज के लिए LNJP में आइसोलेशन वार्ड का सेटअप किया गया है। इस वार्ड में ICU बेड्स, बाईपैप्स, ऑक्सीजन बेड्स और वेंटिलेटर रिजर्व किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में करीब 1600 मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आ रहे हैं। वहीं प्रतिदिन इलाज के लिए आने वाले बच्चों की संख्या भी बढकर 700 तक पहुंच गई है।

SHARE