पाकिस्तान के नेता 1990 से ही विदेशों से मिल रहे गिफ्ट लूट रहे हैं। पाकिस्तानी पत्रकार रऊफ क्लासरा ने ये खुलासा किया है कि पाकिस्तान में 10 प्रधानमंत्री और 4 राष्ट्रपति हुए, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में कोई भी भारत के प्रधानमंत्री के सामने नहीं टिक सकता। रऊफ क्लासरा ने अपने एक वीडियो ब्लॉग में दावा किया है कि पाकिस्तान के नेता 1990 से ही विदेशों से मिल रहे गिफ्ट की लूट रहे हैं।
इमरान खान विदेशों से मिले तकरीबन 111 गिफ्ट अपने साथ लेकर चले गए थे। इसके लिए उन्होंने सही कीमत भी अदा नहीं की। रऊफ क्लासरा ने अपने एक वीडियो ब्लॉग में दावा किया है कि पाकिस्तान के नेता 1990 से ही विदेशों से मिल रहे गिफ्ट की लूट रहे हैं।
पत्रकार रऊफ क्लासरा ने कहा कि नवाज शरीफ हो या इमरान खान, हर कोई अपने साथ करोड़ों की घड़ी, नेकलेस लेकर गया। क्लासरा ने दावा किया कि आरिफ अल्वी को एके-47 गिफ्ट में मिली थी। परवेज मुशर्रफ को गन दिया गया था। दोनों इसे अपने साथ ले गए थे। क्लासरा ने कहा, ‘पाकिस्तान में लोग पीएम मोदी की आलोचना करते हैं। लेकिन तोशाखाना मामला सामने आने के बाद पीएम मोदी के सामने पाक का कोई नेता नहीं टिकता। पाकिस्तान के नेताओं को पीएम मोदी से सीखना चाहिए