मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना- मुंगेर से भेजे जाएंगे 10 बाल हृदय रोगी पटना में आयोजित होने वाले निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर में 

  – आगामी 20 व 21 मार्च को पटना के आईजीआईसी में आयोजित होगा जांच शिविर 

– 21 मार्च को मुंगेर के चार प्रखंड से चिह्नित किए गए हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को उनके अभिभावक के साथ 102 एंबुलेंस से पटना भेजा और जांच के बाद वापस लाया जायेगा

 – अहमदाबाद स्थित श्री सत्य साई हृदय रोग अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया है निः शुल्क जांच शिविर  

मुंगेर, 15 मार्च 

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अंतर्गत बाल हृदय रोगियों के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में आगामी 20 – 21 मार्च को आयोजित निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर में मुंगेर जिले से भेजे जाएंगे 10 हृदय रोगी बच्चे । इस आशय की  जानकारी बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. पीएम सहाय ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी 21 मार्च  की  अहले सुबह मुंगेर के चार प्रखंड से चिह्नित  हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को उनके अभिभावक के साथ 102 एंबुलेंस से पटना भेजा और जांच के बाद वापस लाया जायेगा । 21  मार्च की  सुबह आठ बजे से अहमदाबाद स्थित श्री सत्य साई हृदय रोग अस्पताल के सहयोग से पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में निः शुल्क जांच शिविर आयोजित  है।

दो दिवसीय इस निःशुल्क जांच शिविर में पहले दिन 20 मार्च  को 19 जिला और दूसरे दिन 21 मार्च  को मुंगेर सहित 19 जिला से भेजे गए बाल हृदय रोगियों की  विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क जांच की  जाएगी । इस जांच में ऑपरेशन के लिए चिह्नित  बच्चों को बाद में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा निः शुल्क ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद स्थित श्री सत्य साईं हृदय रोग अस्पताल भेजा जाएगा और ऑपरेशन के बाद वापस उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। 

मुंगेर में कार्यरत राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) समन्वयक डॉ. बिंदू ने बताया कि मुंगेर से 21 मार्च को  सुबह में जिला के चार प्रखंड से चिह्नित  बाल हृदय रोगियों को 102 एंबुलेस से पटना भेजा जाएगा। उनके साथ एक आयुष चिकित्सक या फार्मासिस्ट को भी भेजा जाएगा।  जो इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना में आयोजित निः शुल्क जांच शिविर में समन्वय स्थापित कर मुंगेर के  बाल हृदय रोगियों की  जांच सुनिश्चित करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि मुंगेर के जमालपुर प्रखंड से सर्वाधिक चार, सदर प्रखंड से तीन, बरियारपुर से दो और धरहरा से एक चिह्नित बाल हृदय रोगी को जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (डीईआईसी) में कार्यरत निशांत कुमार ने बताया कि सदर प्रखंड निवासी मो. इरशाद अंसारी का सात महीने का बेटा मो. माहिर, मिथिलेश कुमार का दो साल छह महीने का बेटा अभय रंजन, कुंदन कुमार का तीन वर्षीय बेटा विराट कुमार, जमालपुर प्रखंड निवासी राजेश कुमार की  10 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी, जितेंद्र कुमार का 6 वर्षीय पुत्र नक्ष कुमार, अनिल कुमार का 3 वर्षीय पुत्र आरुष रॉय, मो.नौराज का 8 वर्षीय पुत्र मो.आदिल, बरियारपुर प्रखंड निवासी रामाशीष कुमार का 5 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार सिंह, कन्हैया पासवान की  3 वर्ष 1 महीने की  बेटी करीना कुमारी और धरहरा प्रखंड निवासी संटू कुमार झा की  10 वर्षीय पुत्री तनु कुमारी को निः शुल्क हृदय रोग  जांच के लिए  एंबुलेंस से पटना के  इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान भेजा जाएगा।

SHARE