नई दिल्ली।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक नए सब वेरिएंट की दस्तक हो गई है। सार्स कोव-2 ट्रैक करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में कोविड के मामले बढ़ने की वजह XXB.1.16 ओमिक्रोन वायरस है।
कोव स्पेक्ट्रम के अनुसार इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और गुजरात से हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी केस सामने आए हैं। इस नए वेरिएंट की वजह से ही संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अजय कुमार ने बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के कई सब वेरिएंट सामने आ चुके हैं और आगे भी इस प्रकार के वेरिएंट आते रहेंगे। ऐसे में जिन लोगों को एड्स, कैंसर या हार्ट डिजीज है, उन्हें विशेष सावधानी बरतनी होगी। ऐसे लोगों में कोविड की वजह से गंभीर लक्षण होने का खतरा रहता है। ऐसे मे इन्हें अपना बचाव करना होगा।
देश में कोविड वायरस के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा के केस भी बढ़ रहे हैं। इस वायरस से अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड के साथ इन्फ्लूएंजा का बढ़ता संक्रमण खतरनाक हो सकता है लेकिन इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है। लोगों को अपना बचाव करने की सलाह दी जाती है। मास्क का प्रयोग करें और भीड़ वाले इलाकों में जानें से बचें।