आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने एआई चैटबॉट की सपोर्ट वाले ChatGPT का बोलबाला है। वहीं, गूगल ने यूजर्स के लिए बार्ड एआई के दरवाजे खोलकर ChatGPT को चुनौती दी है। सर्च इंजन कंपनी बार्ड चैटबॉट सर्विस को सबसे पहले अमेरिका और ब्रिटेन में शुरू करेगी।
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हम अमेरिका और ब्रिटेन के साथ (बार्ड की) शुरुआत कर रहे हैं, और आने वाले समय में दूसरे देशों और भाषाओं में इसे आगे बढ़ाएंगे। बार्ड को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि आप इसके जवाबों को चेक करने के लिए आसानी से सर्च पर विजिट कर सकें। इसके अलावा वेब पर मौजूद सोर्स को भी देखा जा सकता।
जैसा कि पहले ही बताया गया है गूगल बार्ड का एक्सेस फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन के लिए जारी किया गया है। इंडिया समेत दूसरे देशों के यूजर्स VPN टूल्स के जरिए बार्ड एआई का एक्सेस ट्राई कर सकते हैं।