साइबर ठगों ने निकाला नया तरीका, फ्रेंचाइजी देकर करते हैं ठगी

साइबर ठगों ने ठगी करने का नया तरीका अपनाया है। अब वे नामचीन कंपनियों की फ्रेंचाइजी देने की बात करते हैं और लोगों से इसके नाम से लाखों रुपए ले लेते हैं। अब इन ठगों ने गाड़ी के साथ अन्य सामानों की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर कई वेबसाइट बना रखी है।

इस मामले में साइबर थाने के इंस्पेक्टर श्याम बहादुर यादव का कहना है कि ज्यादातर साइबर फ्रॉड दूसरे के नाम से सिम लेते है, जहां दूसरों के बैंक अकाउंट का भी इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान साइबर फ्रॉड अलग अलग शहरों में जाकर होटलों में रुकते है. जहां से फ्रॉड करते है।

इंस्पेक्टर का कहना है कि इन ठगों को पहले ट्रेस कर पाना ही मुश्किल होता है। वहीं, ट्रेस करने के बाद इन सभी को पकड़ने के लिए दबिश दी जाती है।

फ्रॉड का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है, जिसमें वो अब गाड़ी के साथ अन्य सामानों की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर कई वेबसाइट बना रखी है। यदि, आप भी ऑनलाइन पेमेंट कर रहे है तो एक बार जांच जरुर कर लें। अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। फर्जी वेबसाइट के साथ आपके फोन पर यदि कोई अज्ञात शख्स लिंक या सोशल मीडिया पर दोस्ती के लिए रिक्वेस्ट भेज रहा है तो सावधान रहें।

SHARE