इंसानों के लिए खतरा बन सकती है एआई, आउट ऑफ कंट्रोल हो सकते हैं रोबोट – बिल गेट्स

इंसानों के लिए खतरा बन सकती है एआई, आउट ऑफ कंट्रोल हो सकते हैं रोबोट। ये बात माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कही है। उन्होंने कहा कि हम केवल इसके फायदों की बात ही कर रहे हैं, लेकिन इसके अपने खतरे भी हैं। सरकारों को तेजी से बनाए जा रहे रोबोट्स को कंट्रोल करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एडवांस होती जा रही है और हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। इससे हर क्षेत्र में बेहतर बदलाव भी आ रहे हैं और विकास की गति तेज हुई है लेकिन यदि इसका गलत इस्तेमाल किया गया तो यही घातक सिद्ध हो सकती है।

बिल गेट्स ने कहा कि सुपर इंटेलिजेंस मशीनें कंट्रोल से बाहर हो सकती हैं और अपनी मर्जी से यह तय कर सकती हैं कि इंसान भी एक खतरा है। इस तरह इंसान की जान मुश्किल में पड़ सकती है।

बिल गेट्स ने कहा, ऐसी आशंका है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंट्रोल से बाहर हो सकता है। सुपर इंटेलिजेंट एआई को विकसित किया जाएगा जो इंसानों के दिमाग के मुकाबले कहीं तेजी से काम करेगी। यह हर वो चीज कर सकेगी जो इंसानी दिमाग करता है।

SHARE