रेलवे के मॉर्डर्नाइजेशन, स्टेशन रीडेवलपमेंट, स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा देने की तैयारी

रेलवे के मॉर्डर्नाइजेशन, स्टेशन रीडेवलपमेंट और स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा देने की तैयारी में केंद्र सरकार जुटी हुई है। सभी जगह सरकार वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी देने का सरकार का प्लान है. इस प्लान की खास बात ये है कि स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं एयरपोर्ट की तरह तो होंगी मगर महंगी नहीं होंगी. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने झांसी रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया है।

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन’ हो गया है और इसका झांसी की रानी के महल के जैसा होगा जिसमें वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी यात्रियों को मिलेंगी।

स्टेशन के बाहर हेरिटेज वॉक बनाया जाएगा. जहां लोग घूम कर महल का अहसास ले सकेंगे। स्टेशन में यात्रियों के ठहरने के लिए शानदार वेटिंग एरिया बनाया जायेगा जहां लोग रुक कर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर सकेंगें।

SHARE