असम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 22 महीने में 5 लाख मकान बने

असम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 22 महीने में 5 लाख मकान बनकर तैयार हो गए हैं। राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को हासिल करने के लिए राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के मजबूत नेतृत्व में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 22 महीने में 5 लाख घरों का निर्माण का काम पूरा कर लिया है।

उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से 4 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का काम पूरा हो गया है। वहीं, एक अन्य ट्वीट में दास ने सपोर्ट के लिए पीएम और काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए उससे जड़े सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

रंजीत कुमार दास ने पिछले साल मई एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य के पांच लाख लोगों को जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार की ओर से 2021-22 के लिए सात लाख आवास एलॉट हुए हैं।

SHARE