आगरा,
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव की अध्यक्षता में निजी क्षेत्र में कार्य करने वाली डॉक्टर फॉर यू संस्था के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें बताया गया कि निजी क्लीनिकों और अस्पतालों में आने वाले क्षय रोगियों को चिन्हित करने और उनकी जांच कराकर उपचार कराने के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रशिक्षण समन्वयक शशिकांत पोरवाल द्वारा ड्रग सेंसिटिव टीबी और टीबी, एचआईवी के बारे में जानकारी दी गई। जिला पीपीएम समन्वयक अरविंद कुमार, पंकज सिंह द्वारा संस्था के लोगों को कार्यक्रम के बारे में समझाया गया।