जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन का दावा है कि उसकी नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में दिल्ली से वैष्णो देवी तक पहुंच जाएगी। Volkswagen ID.7 एक बार फुल चार्ज करने पर 700 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यानी आप दिल्ली से वैष्णो देवी तक का सफर आसानी से पूरा कर सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक सिडैन को दो वेरिएंट्स- प्रो और प्रो एस में लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही मॉडल में रियर-व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलेगा। आजकल दुनिया भर में पेट्रोल या डीजल गाड़ियों की जगह लोग इलेक्ट्रिक कार की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में कंपनियों ने भी लाइनअप में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मौजूदगी को बढ़ा दिया है।
यह गाडी मात्र 6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 15 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा स्लीक ड्राइवर डिस्प्ले, ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) हेड-अप डिस्प्ले, मसाज सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इस कार को इस साल यूरोप और चीन में लॉन्च किया जा सकता है।