रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर द्वारा छात्राओं को कन्याश्री प्रोजेक्ट के अंतर्गत ई टेबलेट वितरित

आगरा।

रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर द्वारा 28 अप्रैल 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर सुभाष पार्क आगरा विद्यालय की मेधावी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति संवेदनशीलता प्रकट करते हुये कक्षा 10 की दो छात्राओं को कन्याश्री प्रोजेक्ट के अंतर्गत ई टेबलेट वितरित किये गये। पूर्व में भी क्लब द्वारा 7 मेधावी छात्राओं को ई – टेबलेट प्रदान किए जा चुके हैं।

कार्यक्रम का आयोजन आगरा क्लब में किया गया।अध्यक्ष रो.आशीष कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर सेवाओं के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए समय समय पर अनेक योजनाओं से इस वर्ष छात्राओं को लाभान्वित किया गया है। पूरे विश्व से पोलियो को समाप्त करने में रोटरी इंटरनेशनल की अहम भूमिका रही है जिसे भुलाया नही जा सकता।

ई टेबलेट कक्षा 10 की छात्राओं नेहा निगोटा एवम हिमांशी शुक्ला को प्रदान की गई जो कि अपनी क्लास की मेधावी छात्राएं हैं।इनके परिवार के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम भोज के साथ सपन्न हुआ।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सचिव निशेष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष थान सिंह, राजेश भार्गव, पीएस चड्डा, अशोक टण्डन, भारती अरविंद, मीना सिंह,एस के द्विवेदी , मंजरी टंडन, शादान जाफरी, तनवीर कमर, आलोक भार्गव,अंजू भार्गव, अल्पा भार्गव,गीता द्विवेदी, अनुरुद्ध माथुर, पायल माथुर,विकास अग्रवाल, किशोर कुमार गोयल, अखिलेश अग्रवाल, पद्मावती पदम,राकेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन थान सिंह एवं आभार ज्ञापन सचिव निशेश अग्रवाल ने दिया।

SHARE