चीन में शराब पीने से हर साल 7 लाख से अधिक मौत हो जाती हैं। अब वहाँ वैज्ञानिकों द्वारा एक प्रयोग किया जा रहा है। यहाँ चिप लगाकर शराब की लत छुडाई जाएगी। दावा है कि यह चिप शराब की लत को दूर करने में मदद करेगी। ट्रायल के तौर पर 36 साल के लियू में इसे ट्रांसप्लांट किया गया है। यह सर्जरी 5 मिनट तक चली और लियू यह ट्रीटमेंट कराने चीन के पहले शख्स हैं।
यह सर्जरी चीन के हुनान प्रांत के ब्रेन हॉस्पिटल में की गई। इस चिप को सामान्य सर्जरी से ही मरीज में ट्रांसप्लांट किया जाता है। सर्जरी के बाद यह खास तरह का केमिकल नेल्ट्रैक्सोन रिलीज करती है। शरीर इस केमिकल को सोखने का काम करता है। यह दवा ब्रेन के उस हिस्से को ब्लॉक करने का काम करती है जो शराब पीने के लिए संदेश भेजने का काम करता है। इस तरह यह अल्कोहल की चाहत को घटाता है।
इससे अल्कोहल पीने का मन कम करता है. अल्कोहल पीने के लिए पहले जितनी क्रेविंग नहीं होती। विशेषज्ञों का कहना है, चिप का ट्रायल का चल रहा है और इसके सफल होने की उम्मीद ज्यादा है क्योंकि इसमें मौजूद दवा पहले ही असरदार साबित हो चुकी है।