भारत में शुरू हो गई है वाटर मेट्रो रेल, केरल के कोच्चि से शुरुआत

कोच्चि।

भारत में शुरू हो गई है वाटर मेट्रो रेल, केरल के कोच्चि से शुरुआत की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने केरल प्रवास के दौरान 25 अप्रैल, 2023 को इसे जनता के लिए समर्पित किया। वाटर मेट्रो कोच्चि के आसपास 10 द्वीपों के बीच चलेगी। फिलहाल इसे कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल और विट्टिला-कक्कनाड टर्मिनल के बीच शुरू किया जा रहा है।

इस बहुप्रतीक्षित-बहुप्रचारित परियोजना पर कुल 1137 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसे केरल राज्य सरकार ने जर्मनी के आर्थिक सहयोग से शुरू किया है। वाटर मेट्रो आठ इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नावों के साथ शुरू की जा रही है।

धीरे इनकी संख्या में इजाफा किया जाएगा. वाटर मेट्रो हर 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे तक आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगी। इन एक समय में अधिकतम सौ यात्री आ-जा सकेंगे। कुछ नए टर्मिनल और मेट्रो कोच का काम चल रहा है, जल्दी ही ये भी जनता के लिए खोल दिए जाएंगे।

सरकार को उम्मीद है कि इस परियोजना के जरिए बड़ी संख्या में पर्यटकों का प्यार केरल को मिलेगा तो शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुधार महसूस किया जाएगा।

SHARE