मुस्लिम बेटियों को केवल बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं बल्कि इंजीनियर और डॉक्टर बनना चाहिए

मुस्लिम बेटियों को डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहिए केवल बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं। कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ये कही। उन्होंने मुस्लिम बेटियों को लेकर कहा है कि उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर बनाना है, बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं बनाना है।साथ ही साथ सीएम सरमा ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की बात कही है।

बेलथांगडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सरमा ने कहा कि हमें यूनिफॉर्म सिविल कोड भी बनाना है। मुसलमान महिलाओं और बेटियों को देखिए। चार-चार बार शांदियां करनी पड़ रही हैं। ये कोई सिस्टम हो गया है। एक-एक पुरुष क्यों चार-चार बार शादियां करेगा ? इस सिस्टम को बंद करना है।

उनका कहना था कि स्वतंत्र भारत में रहने वाले एक पुरुष को तीन-चार महिलाओं से शादी करने का कोई अधिकार नहीं हो सकता है। हम ऐसी व्यवस्था को बदलना चाहते हैं। हम ‘सबका साथ सबका विकास’ चाहते हैं। अगर असमिया हिंदू परिवारों के बच्चे डॉक्टर हैं तो मुस्लिम परिवारों के बच्चे भी डॉक्टर होने चाहिए।

SHARE