मणिपुर में पैरा-मिलिट्री और सेंट्रल पुलिस फोर्सेज के 10 हजार जवान तैनात

मणिपुर में पैरा-मिलिट्री और सेंट्रल पुलिस फोर्सेज के 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं। कई दिनों की हिंसा में अब तक 55 लोग जान गवां चुके हैं। हिंसा को काबू करने के लिए केंद्र सरकार सीधे तौर पर हस्तक्षेप कर रही है। आज मिली ताजा जानकारी के अनुसार वहाँ स्तिथि नियंत्रण में बताई गई है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों ने अपने लोगों को सुरक्षित निकालने का ऐलान किया है। हिंसा के बाद से अबतक 23 हजार लोग हिंसाग्रस्त राज्य से रेस्क्यू किए गए हैं। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, राजस्थान, बिहार, नागालैंड, मेघालय और आंध्र प्रदेश व अन्य राज्यों से भी बडी संख्या में छात्र वहाँ पढ़ने के लिए जाते हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोगों ने मदद की अपील की थी। सीएम ने गृह विभाग को तुरंत मदद के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने इस संबंध में मणिपुर के मुख्य सचिव से बात भी की।

मणिपुर में मदद के लिए इन नंबर पर फोन करें

  • माइकल एकोम, आईआरएस (8399882392)
  • रेहानुद्दीन चौधरी, संयुक्त सचिव (गृह, 9436034077),
  • पीटर सलाम, संयुक्त सचिव (गृह, 7005257760)
  • चरणजीत सिंह, संयुक्त सचिव (गृह, 8794475406)
  • मायेंगबम वीटो सिंह, उप सचिव (गृह, 8730931414)
  • एस रुद्रनारायण सिंह, डीएसपी (गृह, 7085517602)
SHARE