वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बैनर अभियान का शुभारंभ

  • बैनर के माध्यम से वेक्टर जनित और संचारी रोगों की जानकारी प्राप्त कर रहें लोग

आगरा, 09 मई 2023

जनपद आगरा में वेक्टर जनित रोगों व संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई, स्वास्थ्य शिक्षा, प्रचार प्रसार और जागरूकता अभियान चलाकर जन सामान्य को इन रोगों से बचाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने मेंटल हॉस्पिटल के सामने स्थित मलिन बस्ती सोंठ की मंडी से पंद्रह दिवसीय बैनर अभियान का शुभारंभ किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि वेक्टर जनित रोगों व संचारी रोगों से बचाव के लिए विभाग और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि बुखार होने पर लापरवाही ना करें, डॉक्टर के कहे अनुसार उचित जाँच जरुर कराये। उपचार शुरू होने पर पूरी दवा खाएं।

जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि जनपद में पिछले वर्ष से स्वयंसेवी संस्था फैमिली हेल्थ इंडिया (एफएचआई), एंबेड ( मच्छर जनित बीमारियों के उन्मूलन की परियोजना ) विभाग के साथ मिलकर वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण के लिए आम जनमानस को प्रचार- प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। एंबेड संस्था के दस कार्यकर्ता आगरा की 200 मलिन बस्तियों में कार्य कर रहे है। सभी मलिन बस्तियों में प्रचार-प्रसार के लिए सार्वजनिक स्थानों और भीड़- भाड़ वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर बैनर चस्पा किए जा रहे हैं जिससे आमजन को वेक्टर जनित रोगों और संचारी रोगों से संबंधित जानकारी बैनर के माध्यम प्राप्त कराई जा सके।

इस दौरान एसएमआई आलोक बिश्नोई, एमआई योगेश चौधरी, कुशाग्र सिंह एवं एंबेड संस्था के बीसीसीएफ वर्कर राजेश कुमार एवं पुलकित भी मौजूद रहे।

SHARE