इंसान चाहेगा कि रोबोट उसके लिए कोई काम करे तो उसे कहने की आवश्यकता नहीं होगी, केवल उसके सोचने मात्र से रोबोट उस इंसान का वह काम करने लगेगा जो उसने सोचा था। आपको उसे निर्देश देने की जरूरत नहीं होगी जो।
चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसी ब्रेन चिप विकसित की है जिसकी मदद से इंसान के सोचने भर से ही उसका काम हो जाएगा। इंसान यदि चाहेगा कि रोबोट उसके लिए कोई काम करे तो, इंसान के दिमाग में यह सोचते ही रोबोट वैसा ही काम करने लगेगा।
वैज्ञानिकों ने अपना प्रयोग बंदर पर किया है. उनका कहना है कि बंदर में ब्रेन इम्प्लांट लगाया गया है। उसे रोबोट से जोड़ा गया। प्रयोग के दौरान देखा गया कि बंदर अपने दिमाग से ही रोबोट के हाथों को कंट्रोल कर पा रहा है। बंदर जैसा मूवमेंट करना चाह रहा है, रोबोट वैसा ही कर रहा था।