पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा निकाल रहे हैं, यह कोई गुनाह नहीं – प्रताप सिंह खाचरियावास

पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा निकाल रहे हैं, यह कोई गुनाह नहीं है। इस बयान से प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान सरकार में यानि कि अपनी ही सरकार के मंत्री शांति धारीवाल पर पलटवार किया है। मंत्री शांति धारीवाल ने सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा था कि आज गहलोत ने अच्छे अच्छों को पानी पिला दिया है उसी बयान पर खाचरियावास ने कहा कि इस तरह के बयानों से जनता में गलत संदेश जाता है और पार्टी कमजोर होती है। उन्होंने इस संबंध में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है, इसलिए यहां किसी को भी गलत बयानबाजी की अनुमति नहीं है।

शांति धारीवाल ने यह बयान गुरुवार को जयपुर में घाट की गूणी पर पूर्व राज्यपाल स्व. पं. नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा के अनावरण के दौरान दिया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे। इसके जवाब में खाचरियावास ने कहा कि यह पानी पिलाने का नहीं सबको गले लगाने का वक्त है।

SHARE