2,000 रुपये के नोटों को बदलने की सुविधा 23 मई, 2023 आज से शुरू

नई दिल्ली।

2,000 रुपये के नोटों को बदलने की सुविधा 23 मई, 2023 आज से शुरू हो गई है। केंद्रीय बैंक ने सभी को 30 सितंबर, 2023 तक किसी भी बैंक ब्रांच में अपने अकाउंट्स में 2,000 रुपये के नोट जमा करने या दूसरे नोटों में बदलने को कहा है। बैंक अकाउंट्स में बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य तरीके से डिपॉजिट किए जा सकते हैं।

आरबीआई गवर्नर ने साफ किया कि देश के लोगों को बैटर करेंसी देना हमारा मकसद है और दो हजार रुपये नोटों को वापस लेने का मकसद भी यही क्लीन नोट पॉलिसी का हिस्सा है।

आरबीआई ने साफ किया है कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास 2000 रुपये के नोट हैं, वो, नॉर्मल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, लेकिन उन 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर से पहले बैंकों में डिपॉजिट कराना होगा।

आरबीआई के अनुसार कोई भी अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर 2000 रुपये के दस नोटों यानी 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज करा सकता है या अपने बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करा सकता है।

आरबीआई और एसबीआई ने साफ कर दिया है कि 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज या फिर डिपॉजिट करने से पहले किसी भी तरह के फॉर्म भरने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही किसी तरह का डॉक्युमेंट्स दिखाने की जरूरत है।

SHARE