रोज 1.3 अरब डॉलर ब्याज के रूप में भुगतान करता है अमेरिका

रोज 1.3 अरब डॉलर ब्याज के रूप में अमेरिका अपने कर्ज के सामने भुगतान करता है। अमेरिका के पास मौजूदा समय में गौतम अडानी की कुल दौलत जितना भी कैश नहीं बचा है। अमेरिका के पास मौजूदा समय में 57 अरब डॉलर कैश है और गौतम अडानी की कुल दौलत 64 अरब डॉलर के पार चली गई है।

बड़े संकट में घिर सकता और पूरी दुनिया में कोहराम मच सकता है, जिसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अमेरिका को एक जून से पहले तक अपने आप को डिफॉल्ट होने से बचाना है। अगर अमेरिका लोन डिफॉल्ट करता है तो ये अमेरिकी इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा। अमेरिकी वित्तमंत्री पहले ही चेतावनी दे चुकी हैं कि इसका सॉल्यूशन नहीं निकाला गया तो अमेरिका पहली ​बार डिफॉल्टर बन जाएगा।

यदि अमेरिका डिफॉल्टर होता है तो व्हाइट हाउस के अनुसार डिफॉल्ट होने पर देश में 83 लाख नौकरियों पर संकट आएगा। दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट यानी वॉल स्ट्रीट आधा खत्म हो जाएगा। अमेरिका के डिफॉल्ट होने की स्थिति में देश में मंदी की आना कंफर्म हो जाएगा जो मौजूदा समय में 65 फीसदी संभावित है। जिसका असर दुनिया भर में देखा जाएगा।

SHARE