न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी तक वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ आज हो रहा है। ट्रेन वेस्ट बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी तक चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए इसके ग्रीन सिग्नल दिखाएंगे। इसी के साथ देश में अब 18 वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी। हाल ही में देहरादून से आनंद विहार के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई गई है।
इस ट्रेन में 8 कोच हैं और इसमें एग्जीक्यूटिव एवं नार्मल क्लास हैं। इसकी सीटें इतनी आरामदायक हैं कि इन्हे 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। मंगलवार को ट्रेन के मैंटेनैंस का काम होगा इसलिए इस दिन ट्रेन का संचालन नहीं होगा। ट्रेन में एग्जीक्यूटिव और नार्मल क्लास समेत 8 डब्बे हैं। इसके अलावा ट्रेन में 530 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी तक का सफर लोग महज 8 घंटे में पूरा कर सकेंगे।
यह वंदे भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और 11 बजकर 40 मिनट पर गुवाहाटी पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन 6 स्टेशनों पर रुकेगी। न्यू जलपाईगुड़ी से 410 किमी के सफर के बीच ट्रेन न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या होते हुए गुवाहाटी पहुंचेगी।