अभाविप का नौ दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर हुआ संपन्न

  • अभाविप का नौ दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर हुआ संपन्न
  • छात्रा रानी लक्ष्मीबाई व दुर्गावती को अपना आदर्श बनाएं – नीति

मथुरा ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मथुरा जिला का 9 दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर मंगलवार को श्री गिर्राज महाराज डिग्री कॉलेज के मुख्य सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अभाविप केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य नीति शर्मा ने छात्राओं के प्रशिक्षण की सराहना की एवं उसे निरंतर अभ्यास करने को कहा।

उन्होंने कहा राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए छात्राएं रानी लक्ष्मीबाई व रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं को अपना आदर्श बनाएं जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

मुख्य अतिथि ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष डॉ० एस के राय ने छात्राओं को अभाविप की कार्यशैली से परिचित कराया। उन्होंने कहा यह एकमात्र ऐसा संगठन है जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षाविद परिवार की तरह रहकर राष्ट्रीय निर्माण के यज्ञ में अपनी आहुति समर्पित करते हैं। मथुरा विभाग संगठन मंत्री दिव्या भारद्वाज ने छात्राओं का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा वर्तमान समय में छात्राएं हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही हैं चाहे वह देश की प्रथम महिला हो, प्रशासनिक अधिकारी हो या कोई खिलाड़ी हो।
कार्यक्रम संयोजक भावना शर्मा ने प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में छात्राओं को मेहंदी, नृत्य, रंगोली, संगीत आदि का प्रशिक्षण लिया। अंत में अतिथियों द्वारा प्रशिक्षित छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के सम्मुख अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनको प्रतिभागी छात्राओं एवं अभिभावकों द्वारा सराहा गया।
कार्यक्रम में जिला विस्तारक गौरव यादव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नयन शर्मा, हर्ष चौधरी व निशा निषाद, महानगर सह मंत्री मंजीत ठाकुर व बलराम ठाकुर, ब्लैक बेल्ट विजेता यामिनी गौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अभाविप महानगर सह मंत्री गरिमा शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष राकेश ठकुरेला ने किया।

SHARE