आगरा।
मलेरिया रोधी महा जून के उपलक्ष में 1 जून को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आगरा से एक रैली का आयोजन किया गया । रैली का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव बर्मन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में नोडल वीबीडी, डॉ एस एम प्रजापति, जिला मलेरिया अधिकारी, नीरज कुमार सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारीगण, समस्त मलेरिया निरीक्षक, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। रैली में स्वयंसेवी संस्था एंबेड (एफ एच आई ) के जिला संयोजक मोहित शर्मा सहित सभी 10 बीसीसीएफ वर्कर भी उपस्थित थे।
रैली का उद्देश्य प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता के द्वारा मलेरिया रोग पर प्रभावी नियंत्रण करना था। जनपद आगरा में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संपूर्ण जून माह में रैलियों, गोष्ठियों , बैठकों एवं पंपलेट पोस्टर इत्यादि द्वारा प्रचार प्रसार कर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।