हमें तिलक लगाकर निकालना होगा, श्रीराम की वीरगाथा सुनाना होगा

हमे तिलक लगाकर निकालना होगा, श्रीराम की वीरगाथा सुनाना होगा। राजकोट में गुरुवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगा। शहर के रेस कोर्स मैदान में लगे इस दिव्य दरबार में हजारों की संख्या में भक्त हाजिरी लगाने पहुंचे।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदुओं को घरों से निकलकर राम की वीरता की गाथा को सुनाना होगा। उन्होंने कहा कि दूसरे मजहब के लोग टोपी लगाते हैं, कोई गले में कुछ लटकता है। कई रविवार को एक साथ निकलते हैं, लेकिन हमे तिलक लगाकर निकालना होगा। उन्होंने कहा कि अब राम की वीरता गाथा सुनाने का वक्त आ गया है।

शास्त्री ने कहा कि आज घर घर में रावण बैठा है। हर रावण को मारने के लिए अब इतने राम कहा से लाएं। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने अंदर के राम को जगाना होगा। वो बोले अब शांति नहीं क्रांति होगी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि किसी से लड़ना है, ऐसा भी नहीं कि कल ही किसी को ठोक दो। उन्होंने कहा कि जब सब हिंदू एक साथ तिलक लगाकर निकलेंगे तो किसी की हिम्मत नहीं होगी हमारे सामने खड़े हो सके।

SHARE