ओडिसा में घायलों के लिए रक्त दान करने वालों की भीड़ लगी

ओडिसा में घायलों को रक्त दान करने वालों की भीड़ लगी है। लोग स्वेच्छा से घायलों के लिए रॉकेट दान करके उनकी जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं। बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट में 900 से ज्यादा लोगों का इलाज हो रहा है। ऐसे में बहुत ज्यादा मात्रा में खून की जरूरत होती है। ओडिशा की जनता घरों से बाहर आ गई है। वो भी इस आपदा के वक्त सिर्फ अपनों की जान बचाने के लिए खून दे रही है। ओडिशा के अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं।

डॉक्टर्स भी देखकर चौंक गए कि इतनी संख्या में यहां लोग कैसे आ रहे हैं। फिर पता चला कि ये सभी लोग सिर्फ ब्लड डोनेट करने आए हैं तो उन्हें अत्यंत हर्ष हुआ और कहा कि इंसानियत अभी जिंदा है। ये घायलों की जान बचाना चाहते हैं। कहते हैं कि मुश्किल वक्त के समय भी जब ऐसी तस्वीर देखने को मिलती हैं तो बहुत राहत मिलती है।

SHARE