आगरा।
श्री गुरु गोरखनाथ जी के अनुयाई सिद्ध गुरु ठाकुरनाथ योगेश्वर जी का वार्षिकोत्सव (पुण्यतिथि) का हुआ शुभारंभ श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डॉ शंकरनाथ योगी के सानिध्य में 56 वां वार्षिकोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर देश विदेश से पधारे हजारों लोगों ने भजन संध्या/ महिला संगीत का लिया आनंद 50 बच्चों को के नि:शुल्क यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार हुऐ भजन संध्या में योगी रुद्रनाथ ने मधुर मधुर भेंटे सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
राधा दीदी ने मंगल गीत गाकर संगत को निहाल कर दिया सूबे के मुख्यमंत्री गोरक्षपीठ के पीठाघीशवर नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष श्रद्धय योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया। उनके दीर्घायु की कामना की गई। इस अवसर पर सिंधु मणिया नामक पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हेमंत भोजवानी ने किया सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत ठाकुरनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर किया समाजसेवी मंदिर के सेवक हेमंत भोजवानी के अनुसार 7 जून 2023 को प्रातः 9:00 बजे मंदिर परिसर (सोमनाथ धाम) से भव्य शोभायात्रा आरंभ होगी जो कि शाहगंज के मुख्य मार्गो से भ्रमण करेगी।
शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत होगा! योगी जहाजनाथ के अनुसार शाम को सामूहिक विवाह समारोह होंगे ! रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें प्रख्यात गायक कलाकार परमानंद प्यासी, पिंटू सोनी, सुशील पार्टी द्वारा मधुर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाऐंगी।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री व आगरा के यशस्वी सांसद प्रो एस पी सिंह बधेल जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे,आज के कार्यक्रम का उद्घाटन आगरा की महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर जी योगी शंकरनाथ जी एस एन हास्पीटल के प्रधानाचार्य प्रशांत गुप्ता जी ने किया।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित योगी जहाजनाथ योगी रुद्रनाथ विजय शिवहरे जी हेमंत भोजवानी भरत मंगलानी घनश्याम ख्यानी जीवतराम करीरा जी गागनदास रामानी नंदलाल आयलानी चंद्र सोनी जगदीश तौरानी टीकम लालवानी जयप्रकाश धर्मानी चंद्र भाई चंद्र नाथवानी वासदेव चंदानी नरेश लखवानी गुलाब भाई लक्ष्मण भावनानी जगदीश डौडानी राजू लालवानी जय कलवानी हरीश टहल्यानी कन्हैया सोनी सुंदर चेतवानी श्याम मुलानी नरेश चावला सुरेश कुमार राजेश धनकानी राहुल लोकेश नितिन गुलशन जीतू भाई सूर्यप्रकाश, लालचंद मोटवानी प्रदीप बनवारी, वासदेव जी, पार्षद राधारानी, पार्षद पूजा बाल्मीक, टेकचंद चिबरानी, पंडित भूपेंद्र शर्मा, शोभाराम पुरसनानी पूर्व पार्षद उमेश पेरवानी जितेन्द्र सौरभ आकाश मूलानी हितेश भोजवानी मनोज नोतनानी आदि मौजूद रहे