अफगानिस्तान में गवर्नर के जनाजे की नमाज़ के समय मस्जिद में भयानक विस्फोट, 11 की मौत

अफगानिस्तान में गवर्नर के जनाजे की नमाज़ के समय मस्जिद में भयानक विस्फोट हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और अन्य गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के उत्तर क्षेत्र बदख्शां प्रांत में एक मस्जिद के अंदर यह विस्फोट हुआ। यह इलाका चीन और ताजिकिस्तान की बॉर्डर के पास है।

इस ब्लास्ट में उत्तरी बालगान प्रांत के एक पूर्व पुलिस कमांडर सफीउल्लाह समीम की भी मौत हो गई है। बदख्शी ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है। अफगानिस्तान के फैजाबाद के निवासी अशरफ नेल ने कहा है कि वह पास में बने एक कोर्ट के अंदर थे। सुबह करीब 11 बजे उन्होंने एक तेज धमाके की आवाज सुनी। यह धमाका मस्जिद के अंदर हुआ।

इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने मंगलवार को एक कार विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी जिसमें बदख्शां के डिप्टी गवर्नर की मौत हो गई थी। इस्लामिक स्टेट लगातार तालिबान के प्रशासन को निशाना बना रहा है।

SHARE