ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को कराया 71 लाख रुपये का चाय नाश्ता

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को 71 लाख रुपये का चाय नाश्ता करा दिया फिर भी शायद किसान खुश नहीं हुए। इसमें प्राधिकरण कार्यालय में हुई शासकीय बैठकों और समीक्षा बैठकों के दौरान हुए चाय नाश्ते का खर्च भी शामिल है।

ग्रेटर नोएडा के तिलपता करनवास गांव के रहने वाले किसान सागर खारी ने पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में सूचना का अधिकार कानून के तहत सवाल किया था। उन्होंने अथॉरिटी से इस कानून के तहत अथॉरिटी के मुख्य कार्यालय में साल 2021 से लेकर जून 2022 तक बिजली बिल, बिजली की खपत का महीनेवार ब्यौरा मांगा था। इसी के साथ उन्होंने साल 2020 से जून 2022 तक प्राधिकरण कार्यालय चाय नाश्ते हुए खर्च का ब्यौरा भी देने को कहा था।

प्राधिकरण कार्यालय में यह आरटीआई 13 जुलाई 2022 को लगाई थी।इसक जवाब प्राधिकरण ने अब दिया है। इसमें प्राधिकरण ने चाय नाश्ते का खर्च बताते हुए कहा है कि इस अवधि में किसानों के मुद्दे सुलझाने के लिए लगातार बैठकें हुई हैं। इसके अलावा कुछ बैठकें शासकीय तो कुछ समीक्षा बैठकें भी हुई हैं। इन सभी बैठकों में चाय नाश्ते और जलपान आदि पर करीब 71 लाख रुपये खर्च हुए हैं।

SHARE