सोने चांदी में गिरावट, भारत में सोना दो महीने के लोअर लेवल पर

भारत में सोना दो महीने के लोअर लेवल पर आ गया है। भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में गिरावट आ गई है। मौजूदा समय में गोल्ड प्राइस दो महीने के लोअर लेवल पर आ गए हैं।

आंकड़ों पर बात करें तो गोल्ड के भाव वायदा बाजार में सुबह 9 बजकर 95 मिनट पर 443 रुपये की गिरावट के साथ 58,855 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड आज 59,210 रुपये पर ओपन हुआ था। 35 मिनट के कारोबारी सत्र के दौरान 58,836 रुपये पर भी चला गया। मई के महीने के सोने के दाम 62 हजार रुपये के बेहद करीब पहुंच गए थे।

दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सिल्वर प्राइस क्रैश हो गए हैं। सुबह 35 मिनट के कारोबार में चांदी 1350 रुपये गिरावट के साथ 71,300 रुपये पर कारोबार कर रही है। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान 71,283 रुपये पर पहुंच गई थी। आज सिल्वर कमोडिटी मार्केट में 72,549 रुपये पर ओपन हुई थी।

बीते कुछ समय से सिल्वर प्राइस में लगातार गिरावट देखने को मिली है। बीते एक महीने के कारोबार में चांदी में 5 हजार से रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसके और नीचे आने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

SHARE