सोमनाथ धाम शाहगंज आगरा में नि:शुल्क सिंधी शिक्षण शिविर प्रारंभ

आगरा
उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा 16 जून 2023 से श्री सोमनाथ धाम शाहगंज आगरा में नि:शुल्क सिंधी शिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ योगी ने मां सरस्वती, श्री गुरु ठाकुरनाथ योगेश्वर एवम सद्गुरु राजा सोमनाथ योगेश्वर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के पूर्व सदस्य समाजसेवी हेमंत भोजवानी ने बताया कि इस शिक्षण शिविर में 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों तथा इसके ऊपर किसी भी आयु के शिक्षार्थी सिंधी सीखने के लिए इस शिविर में प्रतिभाग कर सकते हैं। छात्रों को स्टेशनरी भी नि:शुल्क मिलेगी। कक्षा
समय सांय 5.30 से 6.30, 1घंटा रहेगा।

शिक्षण कार्य प्रीति खूबनानी द्वारा कराया जाऐगा,आज बच्चो सहित 33लोगो ने क्लास ज्वाइन की। इस अवसर पर योगी शंकर नाथ जी हेमंत भोजवानी जयप्रकाश धर्मानी, शिक्षिका अनीता दरियानी शिक्षिका प्रीति खूबनानी घनश्याम खयानी श्याम भोजवानी मोहनलाल बोधवानी लक्ष्मण भावनानी टीकम लालवानी विजय भाटिया नरेंद्र नानू नरेश चावला जीतू भाई, मनोज नोतनानी आदि मौजूद रहे।

SHARE