ग्रीस में नाव पलटने से 300 पाकिस्‍तानियों की मौत

ग्रीस में बोट पलटने से 300 पाकिस्‍तानियों की मौत हो गई। इस बारे में एक सरकारी अफसर ने बताया कि ग्रीस में हुई बोट एक्‍सीडेंट में मरने वालों में अधिकतर पाकिस्‍तानी थे और वे अवैध रूप से यूरोप जा रहे थे।हालांकि ग्रीस से मरने वालों की सही संख्‍या के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। अफसर ने कहा कि इस हादसे में 12 पाकिस्‍तानी नागरिकों ने तैरकर अपनी जान बचा ली थी। पुलिस ने 12 मानव तस्‍करोंं को गिरफ्तार किया है, ये लोगों को अवैध तरीके से यूरोप भेज रहे थे।

पाकिस्तानी सीनियर पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मानव तस्‍करों की धर-पकड़ को लेकर बड़ी मुहिम चलाई जा रही है। यहां पाकिस्‍तान में लोगों को बड़े- बड़े सपने दिखाकर दूसरे देशों में भेजने का काम हो रहा था। सभी रैकेट चलाने वालों पर सरकार बड़ी कार्रवाई कर रही है।

हादसे का शिकार हुई बोट में पीओके (पाकिस्‍तान के कब्‍जा वाले कश्‍मीर के खुरईरत्ता और चरहोई के रहने वाले 21 पाकिस्तानी नागरिक थे। जांच अधिकारी ने बताया चौधरी जुल्करनैन, तलत कियानी और खालिद मिर्जा जैसे हाई-प्रोफाइल नामों सहित कुछ पाकिस्तानी यूरोप में मानव तस्करी में शामिल हैं।

SHARE