प्रधानमंत्री मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ऑर्डर ऑफ द नाइल (किलादत एल निल) से नवाजा गया है। इससे पहले भी पापुआ न्यू गिनी सऊदी अरब समेत 12 देश प्रधानमंत्री को सम्मानित कर चुके हैं। दुनिया के तमाम मुल्कों ने मौजूदा परिस्थितियों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोहा माना है। दुनियाभर के तमाम देशों में ‘मोदी-मोदी’ की गूंज सुनाई दे रही है। तीन दिवसीय अमेरिकी दौरा पूरा कर मिस्र पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ। उनकी शान में प्रवासी महिलाओं ने भारतीय गीत गुनगुनाया।
पिछले नौ साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। प्रशांत द्वीप देशों की एकता का समर्थन करने और ग्लोबल साउथ के लिए अगुआई करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को मई 2023 में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू ” से सम्मानित किया गया।
फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने मई 2023 में वैश्विक नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। रिपब्लिक ऑफ पलाऊ ने प्रधानमंत्री मोदी को मई 2023 में एबाक्ल अवॉर्ड से नवाजा था। प्रधानमंत्री मोदी की पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के दौरान रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर ने उन्हें एबाक्ल अवॉर्ड से सम्मानित किया।