मणिपुर में पिछले 24 घंटों में उपद्रवियों के 12 बंकर नष्ट कर दिए गए। उपद्रवियों ने ये बंकर हिंसा प्रभावित इलाकों में बनाए थे। मणिपुर पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए बताया कि राज्य पुलिस और सेंट्रल फोर्स ने मिलकर तमेनलॉन्ग, पूर्वी इंफाल, बिश्नुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में एक सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान 12 बंकरों को नष्ट कर दिया गया।
पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लघंन करने, चोरी और आगजनी के मामलों में 135 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 1100 हथियार, 13702 गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के 250 बम बरामद किए गए हैं। कई इलाकों में फ्लैग मार्च और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन कुछ जगहों पर हालात नियंत्रण में है। कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं हुई हैं लेकिन ज्यादातर जिलों में स्थिति सामान्य है।
पुलिस ने कहा है कि मणिपुर को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है। ऐसे में किसी भी खबर को पहले सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 9233522822 पर कॉल करके वेरिफाइ करें। राज्य में शांति बहाली के लिए पुलिस ने आम लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है।