5 नई वन्देभारत ट्रेनों को मंगलवार को PM मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

5 नई वन्देभारत ट्रेनों को मंगलवार को PM मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी के साथ भारत में सेमी हाई ट्रेनों वंदे भारत की संख्या 23 हो जाएंगी। इससे अलग-अलग राज्यों के लोगों को फायदा मिलेगा।

जो 5 ट्रेनें इस हफ्ते लॉन्च होने जा रही हैं उनमें से एक ट्रेन बिहार को मिलने वाली है। इन ट्रेनों को आज ही रैक से निकाल कर रांची पहुंचा दिया जायेगा। कल सुबह 10.30 बजे PM मोदी वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिये ट्रेनों को रवाना करेंगे।

भोपाल को भी वंदे भारत का तोहफा मिलेगा, जिसको प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह 10.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेन रोजाना सुबह 6.30 बजे इंदौर से चलकर 9.35 पर भोपाल पहुंचेगी। सेमी हाई स्पीड ट्रेन से 4 घंटे में इंदौर से भोपाल का सफर तय होगा। हफ्ते में 6 दिन इस ट्रेन का संचालन होगा।

बिहार में पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द दौड़ती नजर आएगी। वहीं, बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस भी कल लॉन्च होंगी। साथ ही जबलपुर को भी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेगी।

SHARE