ट्रायम्फ मोटरसाइकिल लिमिटेड और बजाज ऑटो लिमिटेड की ग्लोबल पार्टनरशिप में नई मोटरसाइकिल तैयार

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल लिमिटेड और बजाज ऑटो लिमिटेड की ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत नई मोटरसाइकिल तैयार की गई है जिसका डेब्यू 27 जून को लंदन में किया जायेगा और उसके बाद अगले महीने भारत में भी लॉन्च किया जायेगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग बाइक एक स्क्रैंबलर और रोडस्टर हो सकती है। कल इसका ग्लोबल डेब्यू होगा और अगले महीने इसे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। यहां इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की पावरफुल बाइक्स से होगा।

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों कंपनी स्क्रैंबलर और रोडस्टर के तौर पर दो मोटरसाइकिल पेश करेंगी। ये मोटरसाइकिल ट्रायम्फ की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल हो सकती हैं। अपकमिंग बाइक्स के प्रोडक्शन का जिम्मा बजाज ऑटो के पास रहेगा।

अपकमिंग बाइक्स को भारत में 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल का एकतरफा दबदबा है। ऐसे में नई बाइक चेन्नई बेस्ड मोटरसाइकिल ब्रांड को टक्कर देंगी।

SHARE