बीजेपी के खिलाफ बन सकता है तीसरा मोर्चा, क्या विपक्षी मोर्चा की तरह ही होगा हाल?

बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोरचा भी बनने की संभावना नजर आने लगी हैं। विपक्षी एकता से छिटकने वाले दल एक साथ मिलकर 2024 में उतर सकते हैं। कुमार की मेजबानी में पटना में विपक्षी एकता की बैठक में 15 दलों के प्रमुख नेताओं ने शिरकत की थी। आम आदमी पार्टी ने बैठक के फौरन बाद खुद को विपक्षी एकता की मुहिम से अलग कर लिया था। AAP ने बाकायदा प्रेस नोट जारी कर कहा था कि कांग्रेस के साथ बनने वाले गठबंधन में वह किसी भी सूरत में शामिल नहीं रहेगी।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और उनकी पार्टी बीआरएस को 23 जून को पटना की मीटिंग में बुलाया तक नहीं गया था जबकि बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने खुद ही विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था।

के बीच तालमेल की संभावना बहुत ही कम है, क्योंकि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में बड़े भाई की भूमिका चाहती है, जिस पर कांग्रेस सहमत नहीं है। केसीआर शुरु से गैर-कांग्रेसी और गैर-बीजेपी मोर्चा बनाने की बात करते रहे हैंकेसीआर शुरु से गैर-कांग्रेसी और गैर-बीजेपी मोर्चा बनाने की बात करते रहे हैं।

SHARE