हरियाणा में ढोसी की पहाड़ियों पर बनेगा प्रदेश का पहला रोपवे

हरियाणा में ढोसी की पहाड़ियों पर बनेगा प्रदेश का पहला रोपवे जिस पर 45 करोड़ रुपये खर्च होगा। पहाड़ियों को निहारते हुए,ठंडी हवा का जब आनंद लेना हो तो रोपवे से बेहतर क्या हो सकता है। रोपवे पर पहाड़ों की सैर का रोमांच बढ़ जाता है। वादियों के बीच से गुज़रते हुए, हवा में झूलते हुए खुले नीले आसमान के नीचे से गुजरते पूरे शहर को निहारना, दूर-दूर तक के नज़ारे देखना वाकई में रोमांच से भरा होता है।

इस रोमांच के लिए पर्यटक दूर दूर तक जाते हैं। अब ऐसे रोमांच के लिए आपको हिमाचल,उत्तराखंड या कश्मीर जाने की ज़रुरत नहीं पडेगी. क्योंकि पहाड़ी राज्यों में मिलने वाला ये जबरदस्त रोमांच अब हरियाणा में भी मिलने वाला है। हरियाणा में प्रदेश का पहला रोपवे बनने वाला है।

हरियाणा का पहला रोपवे नारनौल के ढोसी की पहाड़ियों में बनने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोपवे विदेशी तकनीक से बनाया जाएगा। रोपवे की वायर पूरी तरह से स्टील की होगी और यह स्टील विदेश से आयात किया जाएगा। जमीन से पहाड़ी तक जाने के लिए करीब 900 मीटर की लंबाई रखी जाएगी और यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से विदेशी तकनीक से बनाया जाएगा।

SHARE