आज मनाया जा रहा है ईद उल अजहा का त्यौहार

आज मनाया जा रहा है ईद उल अजहा का त्यौहार और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। ईद उल अजहा को कुर्बानी का दिन माना जाता है. दरअसल कहा जाता है कि एक बार हजरत ने इब्राहिम के सपने में आकर प्रिय चीज की कुर्बानी मांगी थी। उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी देना तय किया था।

कुर्बानी देने का वक्त आया तो उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली क्योंकि वो अपने बेटे को कुर्बान होता नहीं देख सकते थे। जब उन्होंने आँखों पर पट्टी बांधी उसी समय किसी ने उनका बेटा वहाँ से हटाकर एक मेमना रख दिया। इस प्रकार बेटे की कुर्बानी ना होकर मेमने की हो गई, और तब से बकरे की कुर्बानी की प्रथा शुरू हो गई।

कुर्बानी तीन हिस्सों में बांटी जाती है. पहला हिस्सा रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए होता है, दूसरा हिस्सा जरूरतमंद लोगों के लिए होता है और तीसरा परिवार के सदस्यों के लिए।

बकरदी के मौके पर आज लोगों ने सुबह-सुबह ही मस्जिद पहुंच कर नमाज अदा की और एक दूसरे को ईद की बधाई दी। बकरीद के चलते कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

SHARE