बिहार का मधुबनी शहर जलमग्न, 11 घन्टे लगातार मूसलाधार बारिश

बिहार का मधुबनी शहर जलमग्न हो गया है। मधुबनी में बुधवार रात करीब एक बजे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे शहर की सड़कें, सदर अस्पताल और मुहल्ले सब जलमग्न हो गए हैं।

जिले में पिछले 10 घंटों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। 21 में से 8 प्रखंड क्षेत्रों में 100 एमएम से अधिक बारिश अब तक हुई है। इसमें सबसे अधिक 225 एमएम बारिश लखनौर प्रखंड क्षेत्र में हुई है। पूरे जिले में अब तक 5 जुलाई को 1852 एमएम (सभी प्रखंड को मिलाकर) बारिश हुई है। औसत हर प्रखंड में 88 एमएम बारिश हुई है।

दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के केंद्रीय ओपीडी में बारिश का पानी घुस गया। जलजमाव होने से मरीज सहित चिकित्सक और कर्मी परेशान हैं। झंझारपुर रेलवे स्टेशन बाजार में पानी भर गया है। बेनीपट्टी बाजार, खुटौना, मधेपुर, बिस्फी, हरलाखी समेत कई प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार की सड़की पानी से भर गई हैं। वहीं, झंझारपुर में कमला बालन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। खेतों में भी पानी लबालब भर गया है।

SHARE