जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध ‘बावे वाली माता’ मंदिर में ड्रैस कोड लागू

जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध ‘बावे वाली माता’ मंदिर में ड्रैस कोड लागू किया गया है। इसके तहत भक्तों से शालीन कपड़े पहनने, सिर ढकने और मिनी स्कर्ट व कटी-फटी जींस आदि पहनने से परहेज करने का आग्रह किया गया है। जम्मू शहर में पहली बार इस तरह का नियम बनाते हुए बाहू किला क्षेत्र स्थित इस काली मंदिर के गेट पर ही नोटिस चस्पा किया गया है।

मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले सिर ढकने का अनुरोध किया गया है। साथ ही हाफ पैंट, बरमूडा शॉर्ट्स, मिनीस्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस और कैपरी पैंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में मुख्य पुजारी महंत बिट्टा ने ‘न्यूज एजेंसी’ से कहा कि यह एक आदेश नहीं, सलाह है। उन्होंने कहा कि लोगों ने मंदिर को पिकनिक स्थल बना दिया है और इसी के मद्देनजर ऐसा कदम उठाया है।

श्रद्धालुओं ने कहा, ‘‘हिंदू संस्कारों के पुनरुद्धार के लिए यह अच्छा कदम है.’’ अन्य श्रद्धालु मनमीत कौर ने कहा, ‘‘मैं फैसले का स्वागत करती हूं। इस आदेश को पूरी तरह लागू किया जाना चाहिए.’’ जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रिगेडियर आर एस लंगेह (सेवानिवृत्त) ने कहा, ‘‘अगर अन्य मंदिर भी इसी तरह का कदम उठाना चाहते हैं तो इस मामले पर चर्चा की जानी चाहिए।’’

SHARE