उत्तराखंड के नैनीताल सहित 5 जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद करने के आदेश

नैनीताल।

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भारी बारिश के कारण स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने एक बार फिर कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में उत्तरखंड के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, चंपाव में भारी बारिश की चेतावनी के चलते आज स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने बकायदा आदेश भी जारी कर दिया था।

भारी बारिश और नाले-नदियां में उफान से छात्रों को कोई दिक्कतें ना हो इसके लिये सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी दी गई है। वहीं सुबह से हुई बारिश में नैनीताल जिले में 29 सड़कें बंद हो गई हैं। खास तौर पर पहाड़ी इलाकों में ओखलकांड़ा, बेतालघाट, रामगढ, भवाली, समेत अन्य सड़कें बंद हैं जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही हैं। हांलाकि डीएम ने सभी सड़कों को जल्द खोलने के निर्देश भी दिया है।

हल्द्ववानी, कुमाऊं में भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद कुमाऊँ के सभी पहाड़ी जिलों में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल में आज स्कूल बंद रहेंगे। भारी बारिश के अलर्ट पर पांच जिलों के जिलाधिकारियों ने स्कूल बंद रखने का फैसला लिया।

SHARE