बांग्लादेशी बैंक भारतीय रुपए में कारोबार लेनदेन शुरू करेंगे

बांग्लादेशी बैंक भारतीय रुपए में कारोबार लेनदेन शुरू करेंगे। बांग्लादेश की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है, जो कि कम होने की नाम ही नहीं ले रही हैं। इसलिए दो बांग्लादेशी बैंक भारतीय रुपए में कारोबार लेनदेन शुरू करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि दक्षिण एशियाई देश बांग्लादेश विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने और डॉलर पर निर्भरता कम करने पर विचार कर रहे हैं।

बांग्लादेश का ईस्टर्न बैंक 11 जुलाई को रुपए में ट्रेड की योजना की घोषणा करेगा। बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक और ICICI बैंक के साथ रुपया खाता खोल लिया है। इसी तरह का कदम एक और बांग्लादेश के सरकारी बैंक सोनाली बैंक ने उठाया है ताकि ये बैंक बांग्लादेश की इकोनॉमी में सुधार ला सके।

इन बैंको की ओर से भारतीय रुपए का इस्तेमाल डॉलर पर कम भरोसा करने के उभरते ग्लोबल कैंपेन का हिस्सा है। ईस्टर्न बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर अली रजा इफ्तिखार का कहना है कि भारत-बांग्लादेश कारोबार में भारतीय रुपए का उपयोग क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन के लिए एक सुविधाजनक और कॉस्ट इफेक्टिव मैकेनिज्म प्रदान करता है। इससे एक्सचेंज कॉस्ट और कारोबार करने की कॉस्ट कम हो जाएगी।

SHARE