यातायात जागरूकता गोष्ठी में उठी जलेसर रोड,कोटला रोड, फतेहाबाद रोड को राष्ट्रीय कृत मार्ग का दर्जा दिलवाने की मांग

यातायात जागरूकता गोष्ठी में उठी जलेसर रोड,कोटला रोड, फतेहाबाद रोड को राष्ट्रीय कृत मार्ग का दर्जा दिलवाने की मांग
शासन से दर्जा मिलते ही बढ़ जाएगा दर्जनों रोडवेज बसों का संचालन चारों दिशाओं में रोड कनेक्टिविटी जुड़ने से शहर की होगी तरक्की बढ़ेगा व्यापार

अराष्ट्रीय कृत मार्ग होने के कारण नहीं हो पा रहा इन मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन रोडवेज बसों को लेना पड़ता है इन मार्गो पर चलने के लिए परमिट
जलेसर रोड,कोटला एटा रोड, फतेहाबाद रोड को राष्ट्रीय कृत मार्ग का दर्जा दिलाने की मांग धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही है शहर के बुद्धिजीवी और सामाजिक संगठन के लोग मांग के समर्थन में जुड़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में लोक नागरिक कल्याण समिति द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली के संयोजन में डॉ उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन एसआरके कॉलेज में किया गया गोष्ठी में भारतीय किसान यूनियन के कौशल किशोर उपाध्याय,एस आर के कॉलेज के डा डीपीएस राठौर,प्राइवेट चिकित्सक संगठन के डॉ डीआर वर्मा, गांधी लोहिया विचार मंच के गिरीश जोशी,कुशवाह समाज समिति के मिजाजी लाल कुशवाह,भारतीय सवर्ण संगठन के विनय कांत भारद्वाज,उद्योग व्यापार मंडल के सोमदत्त गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किए
इस अवसर पर डॉ उमाशंकर गुप्ता कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि तीनों मार्गों को राष्ट्रीय कृत मार्ग का दर्जा मिलते ही शहर की दशा और दिशा बदल जाएगी वैसे फिरोजाबाद जिले को महानगर का दर्जा मिले लगभग 9 वर्ष से अधिक व्यतीत हो चुके हैं तथा स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले भी कई वर्ष हो गए चूड़ी और कांच के उत्पादन का नगर बड़ा केंद्र है

इस मौके पर डा डीपीएस राठौड़ डॉ डीआर वर्मा ने कहा की फिरोजाबाद की सड़क मार्ग की व्यवस्था डग्गामार वाहनों पर आश्रित है जिसका मुख्य कारण है कि फिरोजाबाद शहर से जुड़े फतेहाबाद रोड,कोटला एका रोड,जलेसर रोड को राष्ट्रीय कृत मार्ग का दर्जा ना मिलना है इन मार्गो के आराष्ट्रीय कृत होने के कारण यहां उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों का प्रभावी संचालन नहीं हो पा रहा है इक्का-दुक्का कोई बस चलती भी है तो उसका परमिट उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को लेना पड़ता है जिसकी जटिल प्रक्रिया है जिस कारण से परिवहन निगम इन मार्गों पर बसों के संचालन में रुचि नहीं दिखाता है

सतेंद्र जैन सौली ने कहा कि यदि जलेसर रोड को राष्ट्रीय कृत मार्ग का दर्जा मिल जाएगा तो फिरोजाबाद से जलेसर,हाथरस अलीगढ़ पुरदल नगर सिकंदराराऊ जाने के लिए तथा कोटला रोड को यदि राष्ट्रीय कृत मार्ग का दर्जा मिल जाएगा तो फरिया एका ब्लॉक मुस्तफाबाद एटा कासगंज बरेली जाने के लिए एवं फतेहाबाद रोड को यदि राष्ट्रीय कृत मार्ग का दर्जा मिल जाएगा तो वाह,जैतपुर,इटावा,भिंड पिनाहट,शमशाबाद राजाखेड़ा धौलपुर सहित इन सभी मार्गों पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों का सीधा संचालन बढ़ जाएगा फिरोजाबाद की सड़क यातायात व्यवस्था मजबूत होगी शहर तरक्की करेगा व्यापार बढ़ेगा तथा उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम का राजस्व बढ़ेगा और डग्गामार वाहनों में यात्रा करने से नगर की जनता को निजात मिलेगी

गिरीश जोशी सोमदत्त गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में हाथरस अलीगढ़ जाने के लिए आगरा से बस बदलनी पड़ती है एटा जाने के लिए टूंडला शिकोहाबाद से बस बदलनी पड़ती है बाह पिनाहट शमशाबाद जाने के लिए फतेहाबाद डग्गामार वाहनों में जाना पड़ता है

SHARE