दक्षिण अफ्रीका में मोदी-पुतिन की मुलाकात होगी, रूस यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा

दक्षिण अफ्रीका में मोदी-पुतिन की मुलाकात अगले महीने होने वाली है। दोनों नेताओं की जोहान्सबर्ग ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से लौटने के बाद उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी।

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की संभावनाओं पर जब प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति से पूछा था तो पुतिन ने जवाब में कहा था कि यूक्रेन शांति प्रस्तावों में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। दक्षिण अफ्रीका में मोदी-पुतिन की मुलाकात में इस युद्ध के खत्म करने को लेकर अहम चर्चा हो सकती है।

अपने फ्रांस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा की है। इससे पहले अपने अमेरिकी दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की थी। अमेरिका से लौटकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन से युद्ध खत्म करने पर बात हुई थी। इस बीच 13 जुलाई को विदेश मंत्री जयशंकर और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की बातचीत हुई है।

SHARE