उत्तराखंड में प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ केदारनाथ में अब मोबाइल फोन पर लगा बैन

उत्तराखंड में प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ केदारनाथ में अब मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया गया है। एक लड़की के प्रपोज करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब केदारनाथ मंदिर प्रांगण में मोबाइल फोन पर ही बैन लग गया है। किसी तरह की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी बैन की गई है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी ने केदारनाथ मंदिर के बाहर बैन से संबंधित बैनर पोस्टर लगाए हैं।

मंदिर कमेटी ने लोगों से मंदिर के अंदर आने से पहले अच्छे कपड़े पहनकर आने के निर्देश भी दिए हैं। भक्तों के लिए मंदिर प्रांगण में कैंप या फिर टेंट लगाने से भी रोका गया है। यहां पर हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में बोर्ड लगाए हैं। यहां पर लोगों को चेतावनी भी दी गई है कि किसी ने भी नियमों का उल्लंघन किया तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

SHARE